ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस(HMPV): भले ही कोरोना रुपी महामारी को हुए 5 साल हो गए हों लेकिन जब भी वो मंजर याद आता है रूह काँप जाती है। जानें कितनों को खा गया ये कोरोना। अभी धीरे धीरे सब भूल ही रहे थे कि एक और महामारी ने दस्तक दे दी। गैर करने वाली बात ये है कि ये virus भी चीन की ही देन है।
जहां दुनिया सही ट्रैक पर आने लगती है कोई न कोई virus दस्तक दे ही देता है। लेकिन जब तक ये वायरस चीन तक था तब तक कोई गौर करने की बात न थी लेकिन अब जैसे ही इस वायरस ने भारत में दस्तक दी सभी के लिए खतरे की घंटी बजने लगी।आपको बता दें कि चीन में फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)संक्रमण भारत पहुंच गया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में दो बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है। तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में संक्रमण मिला है। इसके अलावा गुजरात में भी दो महीने के बच्चे में संक्रमण पाया गया है। वहीं केस मिलने के बाद अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें कि चीन में इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वायरस से बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की खबरें आ रही हैं। इसे लेकर भारत में भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। कई राज्यों ने एडवाइजरी और अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भारत में एचएमपीवी वायरस के दो केस सामने आए हैं।
बच्चे की हालत भी ठीक है। दोनों संक्रमित बच्चों और उनके परिजनों का कोई भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास नहीं है।कितने कमाल की बात है चीन से उठती ये बीमारी की लहर भारत को डरा रही है और लोग भी इसकी जद में आने से घबरा रहे हैं। अब देखना ये होगा कि किस तरह से इस वायरस ने निपटारा होता है।