इन दिनों प्रदेश में साइबर फ्रॉड से लेकर नौकरी लगवाने के नाम पर लगातार धांधली चल रही है। यूपी-एसटीएफ ने सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर आमजन को ठगने के एक आरोपी को गुरुवार को श्रीनगर कॉलोनी, पहड़िया से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के बोरसिया फादनपुर के मूल निवासी और श्रीनगर कॉलोनी, पहड़िया में रहने वाले लल्लन यादव के रूप में हुई।
लल्लन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। लल्लन यादव वर्ष 2024 में बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा का प्रत्याशी रहा है।
यूपी-एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पूर्वांचल में सक्रिय है। एसटीएफ की वाराणसी इकाई के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसआई शहजादा खां की टीम अभिसूचना संकलन के लिए गठित की गई।